आस्ट्रेलिया : 52 वर्ष पहले लापता बच्चों के अवशेष की तलाश
केनबरा, 2 फरवरी (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में 52 वर्ष पहले लापता हुए तीन बच्चों के अवशेष की तलाश में पुलिस ने शुक्रवार को एक फैक्ट्री में खुदाई की। 26 जनवरी 1966 को ग्लेनेग समुद्र तट पर तैरने गए नौ वर्षीय जेन ब्यूमोंट, उसकी सात वर्षीय बहन अर्ना और चार वर्षीय भाई ग्रांट गायब हो गए थे।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार यह मामला सबसे बदनाम मामलों में से एक है। इसे पुलिस पूरी शिद्दत से अंजाम तक पहुंचाना चाहती है ताकि अब उम्र के नौ दशक पार कर चुके लापता बच्चों के बूढ़े मां-बाप को शांति मिल सके।
पुलिस ने शुक्रवार को उत्तरी प्लिम्पटन में कैस्टालॉय फैक्ट्री में खुदाई की। यह फैक्ट्री इससे पहले एक उद्योगपति हैरी फिप्स की रह चुकी है जिनकी मौत 2004 में हो गई थी।
2007 में प्रकाशित हुई एक किताब में फिप्स पर इस मामले में उंगली उठने के बाद वह पुलिस की नजरों में आए थे।
इससे बाद दो आदमियों ने दावा किया कि फिप्स ने उनकी युवावस्था में उन्हें फैक्ट्री में एक गड्डा खोदने के लिए धन दिया था।
फैक्ट्री में खुदाई करने वाले पुलिस अफसर देस ब्रे ने कहा कि यह सुनिश्चित है कि उन दो आदमियों ने गड्डा खोदा था लेकिन कभी भी इस बारे में कोई सबूत नहीं मिसा कि बच्चे उसमें हैं। एक छोटी सी उम्मीद में उन्होंने गड्डे में तलाशी की।