मुंबई, 2 फरवरी (आईएएनएस)| सदन में आम बजट पेश करने के एक दिन बाद शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में दोपहर के कारोबार में भारी गिरावट बनी हुई है। सेंसेक्स 500 से अधिक अंक टूट गया है। दरअसल, बाजार में यह गिरावट वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा गुरुवार को आम बजट में दीर्घकालीन पूंजीगत लाभ पर कर लगाने की वजह से है। इसकी वजह से शेयरों से एक लाख रुपये से अधिक की कमाई करने पर अब पहले की तुलना में 10 फीसदी कर देना पड़ेगा।
दोपहर 12.07 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स में दोपहर 12.08 बजे 533.68 अंकों की गिरावट के साथ 35,372.98 जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 150.35 अंकों की गिरावट के साथ 10,866.5 पर कारोबार कर रहे हैं।
इससे पहले सेंसेक्स सुबह 199.06 अंकों की गिरावट के साथ 35,707.60 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 78.7 अंकों की गिरावट के साथ 10,938.20 पर खुला था।