राजनीतिराष्ट्रीय

Video: राममय हुए यूपी के पुलिस महानिदेशक, खुले मंच पर लिया ‘राम मंदिर’ बनाने का संकल्प

लखनऊ। अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को लेकर पुलिस महानिदेशक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह किसी राजनेता की तरह रामभक्‍तों के साथ राम मंदिर निर्माण के सपने को पूरा करने की शपथ लेते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं, आला अधिकारी सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ जाकर भी राम मंदिर बनाने का संकल्‍प लेते नजर आ रहे हैं।

उत्‍तर प्रदेश के सीनियर पुलिस अधिकारी डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्‍ला ने लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) में खुले मंच से राम मंदिर को जल्‍द से जल्‍द बनाने की कसम ली है। सीनियर पुलिस अधिकारी का ये वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है।

बता दें कि सूर्य कुमार शुक्‍ला 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्‍होंने एलयू में जो शपथ ली है वो सरासर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवेहलना भी मानी जा रही है। लेकिन इन सबसे बेफिक्र डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्‍ला हर हाल में राम मंदिर को बनाने की बात कहते नजर आ रहे हैं। उन्‍होंने सार्वजनिक मंच से ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते भी नजर आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में उनके साथ हिंदू मंच के आजम खान सबको शपथ दिलवाते दिख रहे हैं।

डीजी स्‍तर के अधिकारी की इस हरकत से उन पर सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने के आरोप लगाए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। सवाल उठने लगे हैं कि जब सीनियर पदों पर बैठे अधिकारी ही इस तरह का धार्मिक उन्‍माद फैलाने पर आमादा है और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करेंगे तो प्रदेश में कानून व्‍यवस्‍था और शांति व्‍यवस्‍था कैसे दुरुस्त रहेगी।

क्‍या कहना है डीजी सूर्यकुमार का

डीजी सूर्यकुमार शुक्ला ने एक न्‍यूज वेबसाइट को बताया कि ‘मैं उस कार्यक्रम में गया था। कुछ मुस्लिम लोग राम मंदिर निर्माण में सहयोग की बात कह रहे थे। मैंने उन्हें ये समझाया था कि सुप्रीम कोर्ट ने भी ये कहा है कि हिन्दू-मुस्लिम अगर इस मामले में आपसी समझौते के साथ कुछ हल निकालना चाहते हैं, तो वो ऐसा कर सकते हैं।’

 

रूल बुक का उल्लंघन किया

बतौर डीजी रहते ऐसे राजनीतिक और सामाजिक आयोजनों में हिस्सा लेना। इतना ही नहीं, बल्कि कार्यक्रम में शरीक होते हुए राम मंदिर बनाने के लिए शपथ लेना सर्विस रूल बुक का उल्लंघन है। साथ ही डीजी के इस कथन के बाद योगी सरकार की किरकिरी भी हो सकती है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close