खेल

आईएसएल-4 : केरल का सामना पुणे से आज

पुणे, 2 फरवरी (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में शुक्रवार को केरला बाल्स्टर्स को अपने अगले मैच में एफसी पुणे सिटी से उसके घर श्री छत्रपित शिवाजी स्टेडियम में भिड़ना है। इंग्लैंड के डेविड जेम्स की टीम केरला के लिए यह सफर रोलर कोस्टर की तरह रहा है। वह शीर्ष-4 में जाने से दो अंकों की दूरी पर है। एक बात यह है कि केरला ने सेमीफाइनल में रेस में शामिल बाकी टीमों से ज्यादा मैच खेले हैं।

वहीं पुणे पहली बार लीग के प्ले ऑफ में जाने की कोशिश में है। पिछले दो मैचों में जीत हासिल करने के बाद उसका मनोबल भी ऊंचा है। उसे पिछले छह मैचों में उसे सिर्फ एक हार मिली है। रैंको पोपोविक की टीम मुश्किल में है। वह अच्छी तरह से मैचों को फिनिश कर रही है और डिफेंस के मामले में वह लीग की दूसरी सबसे मजबूत टीम है जिसने सिर्फ 12 गोल खाए हैं।

पुणे अगर केरला को मात दे देती है तो वह अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच जाएगी। पुणे के पास मार्सेलो पेररा और इमिलियानो अल्फारो जैसे दो शानदार खिलाड़ी हैं जो शानदार फॉर्म में हैं और उन्हें रोकना मुश्किल है। पोपोविक हालांकि खुश नहीं हैं। वह अपनी टीम से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं और अपनी टीम से ज्यादा चाहते हैं।

केरला को उम्मीद होगी की यह बदलाव उसके लिए फायदेमंद होंगे, क्योंकि उनके सामने एक और मुश्किल मुकाबला है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close