इंडिया ओपन बैडमिंटन : मिश्रित युगल में भारत को दोहरी जीत
नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी के सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में जारी योनेक्स-सनराइज डॉक्टर अखिलेश दास गुप्ता इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में भारत को मिश्रित युगल वर्ग में दोहरी जीत मिली है। भारत की अश्विनी पोनप्पा – सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी और प्रणव जैरी चोपड़ा तथा एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने गुरुवार को दूसरे दौर में अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
पोनप्पा और रैंकीरेड्डी की जोड़ी ने मलेशिया के टेन कियान मेंग और लेई पेई जिंग की जोड़ी को तीन गेमों तक चले मुकाबले में 21-16, 15-21, 23-21 से मात दी। यह मैच एक घंटे नौ मिनट तक चला।
वहीं प्रणव और सिक्की की जोड़ी ने मलेशिया के योगेंद्र कृष्णनन और भारत की प्राजकता सावंत की जोड़ी को 21-10, 21-19 से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। यह मैच 32 मिनट तक चला।