राष्ट्रीय

जेटली का बजट नए भारत के निर्माण की आधारशिला : शिवराज

भोपाल, 1 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा गुरुवार को लोकसभा में पेश किए गए आम बजट को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए भारत के निर्माण की ‘मजबूत आधारशिला’ बताया है। शिवराज ने ट्वीट कर कहा, वित्तमंत्री जेटली द्वारा पेश आम बजट नए भारत के निर्माण की मजबूत आधारशिला है। महिलाओं, युवाओं, किसानों, विशेषकर गरीबों पर केंद्रित इस बजट से देश नए आर्थिक युग में प्रवेश करेगा।

उन्होंने आगे कहा कि एक दूरदर्शी और भविष्य के बेहतर निर्माण का बजट है। इस बजट में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। यह बजट किसानों, वेतनभोगी करदाता, वरिष्ठजन और गरीबों का बजट है।

शिवराज ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि वेतनभोगी करदाताओं को सरकार ने बड़ी राहत दी है। लगभग एक दशक बाद स्टैंडर्ड डिडक्शन का लागू किया गया है। यह बड़ा नवाचार है। इस बजट से छोटे उद्योगों को लाभ होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close