राष्ट्रीय

एक हजार बी.टेक छात्रों को पीएचडी के लिए प्रधानमंत्री फेलोशिप : जेटली

नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्र सरकार ने गुरुवार को प्रधानमंत्री फेलोशिप योजना की घोषणा की, जिसके तहत एक हजार बी.टेक छात्रों को आइईआईटी और आईआईएससी में पीएचडी करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा, सरकार ने इस साल प्रधानमंत्री अनुसंधान फेलो योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत, हम हर साल प्रमुख संस्थानों के एक हजार सर्वश्रेष्ठ बी.टेक विद्यार्थियों की पहचान करेंगे और उन्हें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान और भारतीय विज्ञान संस्थान में पीएचडी करने की सुविधा प्रदान करेंगे। छात्रों को एक अच्छी फेलोशिप रकम भी प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा, सरकार ने वडोदरा में विशेषीकृत रेलवे विश्वविद्यालय और नियोजन व वास्तुकला के दो नए स्कूल खोलने के लिए भी कदम उठाए हैं।

मंत्री ने कहा, इसके अतिरिक्त, नियोजन व वास्तुकला के 18 स्कूल आईआईटी और एनआईटी में बतौर स्वतंत्र स्कूल के रूप में खोले जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close