शोपियां में विस्फोट में घायल हुए बच्चे ने दम तोड़ा
श्रीनगर, 1 फरवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में एक मुठभेड़ स्थल पर हुए विस्फोट में घायल हुए एक 10 साल के बच्चे की गुरुवार को मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या पांच हो गई।
मुशर्रफ फयाज 25 जनवरी को शैगाम गांव में मलबा हटाने के दौरान वहां पड़े एक गोले के फट जाने से घायल हो गया था। बच्चे को श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में भर्ती करा कर जीवन रक्षा प्रणाली पर रखा गया था।
अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि बच्चे ने गुरुवार सुबह अंतिम सांस ली।
बच्चे की मौत के बाद 25 जनवरी को शोपियां जिले में हुई हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा पांच हो गया है।
उल्लेखनीय है कि गानोपोरा गांव में सेना की फायरिंग में तीन नागरिकों की मौत हो गई थी। चौथे नागरिक की शैगाम गांव में सुरक्षा बलों व आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान मौत हुई थी।