वाट्सएप के मासिक यूजरों की संख्या अब 1.5 अरब
सैन फ्रांसिस्को, 1 फरवरी (आईएएनएस)| वाट्सएप के अब 1.5 अरब मासिक यूजर हो गए हैं, जो रोजाना करीब 60 अरब संदेशों का आदान-प्रदान करते हैं। फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को यह घोषणा की। चौथी तिमाही के परिणामों की घोषणा के बाद वित्तीय परिणाम का जिक्र करने के दौरान जुकरबर्ग ने कहा कि फेसबुक के स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम अब सबसे ज्यादा स्टोरी साझा करने वाला लोकप्रिय प्रोडक्ट बन गया है, ह्वाट्सएप दूसरे स्थान पर है।
वेबसाइट ‘टेकक्रन्च’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 17.8 करोड़ स्नैटचैट यूजर के मुकाबले इंस्टाग्राम ‘स्टोरीज’ और वाट्सएप ‘फीचर’ को रोजाना इस्तेमाल करने वाले अब 30 करोड़ सक्रिय यूजर हैं।
फेसबुक ने 19 फरवरी, 2014 को 19 अरब डॉलर में ह्वाट्सएप का अधिग्रहण किया था।
भारत में वाट्सएप के फिलहाल 20 करोड़ से ज्यादा सक्रिय मासिक यूजर हैं।