50 आईएस जेहादियों की घुसपैठ का सबूत नहीं : इटली
रोम, 1 फरवरी (आईएएनएस)| इटली के आंतरिक मंत्रालय ने बुधवार को उस खबर को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) जेहादी समूह के 50 ट्यूनिशियाई लड़ाके प्रवासी नाव पर सवार होकर इटली में घुस गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि इस तरह के दावे का कोई सबूत नहीं मिला है। मंत्रालय के सार्वजनकि सुरक्षा विभाग ने एक बयान में कहा, जैसा कि इंटरपोल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि आईएसआईएस के 50 लड़ाके प्रवासी नावों में सवार होकर इटली आए हैं।
बयान में कहा गया, इटली और ट्यूनीशिया के बीच गहराते सहयोग से इतालवी पुलिस को कुछ लोगों को पहचानने में मदद मिली, जिन्हें ट्यूनीशियाई अधिकारियों ने चिन्हित किया था और उन लोगों को पहले ही निकाल बाहर कर दिया गया।
विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय क्षेत्र में अवैध रूप से आने वाले लोगों पर इटली कड़ी नजर रखता है।
बयान में आगे कहा गया, कुछ संदिग्धों को फौरन निकाल बाहर करना इस बात का पुख्ता प्रमाण है।
आंतरिक मंत्रालय के अनुसार, 2015 से लेकर अब तक कुल 243 कथित चरमपंथियों को इटली से निकाला जा चुका है।
बिट्रेन के समाचारपत्र ‘द गार्जियन’ ने एक यूरोपीय आतंकवाद-रोधी अधिकारी के हवाले से बताया कि इंटरपोल की सूची में दर्ज ट्यूनीशियाई लड़ाकों के बारे में माना जा रहा है कि वे पिछले साल जुलाई और अक्टूबर के बीच में मछली पकड़ने के नाव से या छोटे जहाज से सिसिली पहुंचे थे।
‘द गार्जियन’ ने कहा कि वे इतालवी तट रक्षक दस्ते और पुलिस नियंत्रण से बचते हुए समुद्र तट से कुछ मील दूर ग्रामीण इलाकों में गायब हो गए। माना जा रहा है कि पिछले जुलाई से करीब 3,000 ट्यूनीशियाई गुप्त रूप से सिसिली में प्रवेश कर चुके हैं, जिनमें से 400 लोगों को पुलिस ने पहचान लिया और उन्हें रोक लिया।