बिहार में सरकारी स्कूल के पास बम बरामद
गया, 31 जनवरी (आईएएनएस)| बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के परैया थाना क्षेत्र में बुधवार को एक सरकारी स्कूल परिसर के समीप से पुलिस ने एक बम बरामद किया, जिसे बाद में बम निरोधक दस्ते द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, परैया प्रखंड के मंझार गांव के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के परिसर के समीप गेट के पास से एक बोरे में संदिग्ध वस्तु देखने की सूचना बच्चों ने अपने शिक्षकों को दी। शिक्षकों ने तत्काल इसकी सूचना गांव के मुखिया और पुलिस को दी।
परैया के थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद विद्यालय के समीप से बोरे में रखा बम बरामद किया गया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने इस बम को सुनसान क्षेत्र में जाकर निष्क्रिय कर दिया। उन्होंने बताया कि बम बहुत शक्तिशाली नहीं था।
थाना प्रभारी ने आशंका जताते हुए कहा कि क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से स्कूल के समीप बम रखा गया हो सकता है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।