‘स्मार्ट ओपीडी’ से मिलेगा भीड़ और लंबे इंतजार से छुटकारा
नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)| लंबी-लंबी कतारें, बेतहाशा भीड़, अस्पताल की ओपीडी और क्लीनिक में लंबा इंतजार करने से मरीजों की हताशा और असुविधा को देखते हुए हेल्थ टेक कंपनी एम क्यूरा ने एक अनूठी पहल के तहत स्मार्ट ओपोडी की शुरुआत की है। सूचना प्रौद्योगिकी की मदद से होने वाली इस पहल के जरिए मरीजों को रजिस्ट्रेशन और बिलिंग काउंटर, लैब, फार्मेसी और डॉक्टरों के चैंबर के बाहर लंबी भीड़ में लगकर इंतजार करने से छुटकारा मिलेगा। डॉक्टरों के चैंबर के बाहर मरीजों की भीड़ कम होगी और मरीज अपना कीमती समय अस्पताल में व्यर्थ नहीं कर सकेंगे। उन्हें सारी जानकारी फोन और टैबलेट पर ही मिल जाएगी।
इसके अलावा स्मार्टफोन इस्तेमाल न करने वाले मरीजों को टैप एंड पे कार्ड दिया जाएगा, जिसमें मरीजों की पहुंच डॉक्टर के केबिन के बाहर मौजूद टैब या डिवाइस की मदद से अपना पिछला रिकॉर्ड देखने और बिल की पेमेंट करने तक बढ़ जाएगी।
टैप एंड पे कार्ड के इस्तेमाल से मरीज किसी भी लाइन में इंतजार किए बिना अस्पताल की सेवाओं का भुगतान कर सकेंगे। इस कार्ड को रिचार्ज कर मरीज काउंटर पर कार्ड को टैप कर डॉक्टरों की फीस और दवाइयों के बिल का भी भुगतान कर सकेंगे।
एम क्यूरा की संस्थापक व अध्यक्ष मधुबाला राधाकृष्णन ने कहा, मोबाइल उपकरणों के आईटी इंट्रास्ट्रक्च र में लैब, फार्मेसी, डॉक्टरों और मरीजों को आपस में जोड़ दिया गया है। इससे डॉक्टरों से होने वाली गलती भी कम होगी, उनकी हैंडराइटिंग अच्छी होगी, टेस्ट के रिजल्ट के लिए कम इंतजार करना होगा। यह ऐप मरीजों को समय पर दवा लेने की याद दिलाएगा। इस ऐप से सब कुछ ऑटोमैटिक हो जाएगा। मरीजों का अस्पताल या काउंटर पर बर्बाद होने वाला समय बचेगा और मैन पावर का आदर्श रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा।