पाकिस्तान ने किसी भी कैदी को सुपुर्द नहीं किया : अफगानिस्तान
काबुल, 31 जनवरी (आईएएनएस)| अफगानिस्तान सरकार ने बुधवार को इस रिपोर्ट का खंडन किया कि पाकिस्तान ने गत वर्ष तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के 27 कैदियों को अफगानिस्तान सुपुर्द किया था।
टोलो न्यूज ने एक अधिकारी के हवाले से कहा, पाकिस्तान ने इन समूहों के किसी भी सदस्य को हमें नहीं सौंपा है।
अफगानिस्तान ने इस रिपोर्ट का खंडन ऐसे वक्त किया है जब मंगलवार को पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने दावा किया था कि पाकिस्तान ने तालिबान व हक्कानी नेटवर्क से संबंध रखने वाले 27 संदिग्धों को पिछले वर्ष अफगानिस्तान अधिकारियों को सुपुर्द किया था।
फैजल ने कहा था कि ‘अफगानिस्तान में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हमारी जमीन का उपयोग रोकने के मद्देनजर’ पाकिस्तान अफगान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के संदिग्धों को लगातार बाहर (अफगानिस्तान को सुपुर्द) करता रहता है।
उन्होंने कहा था कि इन संदिग्ध आतंकवादियों को नवंबर 2017 में अफगानिस्तान को सुपुर्द किया गया था।