राष्ट्रीय
राजस्थान में भूकंप के झटके
जयपुर, 31 जनवरी (आईएएनएस)| राजस्थान में बुधवार को लगभग 10-12 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई। भूकंप के झटके अपराह्न 12.36 बजे महसूस किए गए।
जयपुर, जोधपुर, अलवर, उदयपुर, भरतपुर और कई अन्य शहरों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए और अपने-अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में जर्म के 35 किलोमीटर दक्षिण की दूरी पर स्थित था। इसके कारण उत्तर भारत के साथ-साथ पाकिस्तान, अफगानिस्तान और पूर्वी उज्बेकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए।