कश्मीर में भूकंप से लोगों में दहशत
श्रीनगर, 31 जनवरी (आईएएनएस)| कश्मीर घाटी में बुधवार को 6.2 तीव्रता के भूकंप के बाद लोग दहशत में आ गए। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मध्यम दर्जे का भूकंप अपराह्न् बारह बजकर छत्तीस मिनट पर आया जिसका केंद्र अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर था।
लोग भूकंप के बाद मकानों के हिलने की वजह से अपने घरों व कार्यस्थलों से बाहर आ गए।
श्रीनगर शहर और अन्य जगहों पर यातायात रोक दिया गया। कुछ वाहन कुछ देर के लिए डगमगाने लगे।
अधिकारी हालांकि अभी भी जान-माल की हानि की रिपोर्ट इकट्ठा करने में जुटे हैं। कुछ रिपोर्टों में बताया गया है कि श्रीनगर में बन रहे एक फ्लाईओवर को क्षति पहुंची है।
कश्मीर भूकंप प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत आता है जहां पहले भी भूकंप से बड़े पैमाने पर जान-माल की क्षति हुई है।
इससे पहले 8 अक्टूबर 2005 को 7.6 तीव्रता के आए शक्तिशाली भूकंप से भारत प्रशासित व पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 80 हजार लोग मारे गए थे।