गोवा में छात्र को पीटने पर प्रधानाध्यापक गिरफ्तार
पणजी, 31 जनवरी (आईएएनएस)| गोवा में एक कैथलिक स्कूल के प्रधानाध्यापक को कथित रूप से एक छात्र की पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इंस्पेक्टर कपिल नाइक ने कहा कि लोयोला पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
नाइक ने संवाददाताओं को बताया, पीड़ित के पिता ने प्रधानाध्यापक बासिल वेगो के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और गोवा बाल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है।
शिकायत के अनुसार 27 जनवरी को प्रधानाध्यापक ने पढ़ाई के दौरान सहपाठी से बात करने पर छात्र की पिटाई कर कक्षा से बाहर खड़ा कर दिया।
प्रधानाध्यापक की पिटाई से छात्र को अंदरूनी चोट के साथ-साथ रक्तस्राव भी हुआ है। पीड़ित छात्र अस्पताल में भर्ती है।
प्रधानाध्यापक से उनका पक्ष जानने के लिए कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन वह उपलब्ध नहीं हुए।