राष्ट्रीय

हरियाणा की वरिष्ठ अधिकारी की सड़क दुर्घटना में मौत

गुरुग्राम, 30 जनवरी (आईएएनएस)| रेवाड़ी के जिला टाउन प्लानर (डीटीपी) के पद पर एक महीना पहले पदस्थापित हुईं एक 35 वर्षीय महिला अधिकारी की मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पूनम अपने परिवार के साथ यहां सेक्टर 15 में रहती थी। उनकी गुरुग्राम से करीब 210 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग एक पर शाहबाद के समीप एक दुर्घटना में मौत हो गई।

उन्होंने एक महीना पहले डीटीपी रेवाड़ी के तौर पर पदभार संभाला था, जो यहां से करीब 55 किलोमीटर दूर है।

रेवाड़ी कार्यालय में सहायक अकाउंट अफसर धर्मेद्र धवन ने आईएएनएस को बताया, वह मंगलवार को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय जा रही थीं। उनके साथ कार्यालय का ड्राफ्ट्समैन हनुमान दास भी था।

दुर्घटना में दास गंभीर रूप से घायल हो गया।

इससे पहले वह गुरुग्राम में सहायक टाउन प्लानर और फरीदाबाद के एचएसआईआईडीसी में टाउन प्लानर के पद पर तैनात थीं।

उनके पति अशोक कुमार एक राष्ट्रीय अंग्रेजी दैनिक में वरिष्ठ पत्रकार हैं और हरियाणा के जींद के शहरी इलाके से ताल्लुक रखते हैं।

टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के निदेशक और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए जींद निकल चुके हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close