रूसी जांच पर ज्ञापन के लिए अमेरिकी सांसदों ने किया मतदान
वाशिंगटन, 30 जनवरी (आईएएनएस)| हाउस इंटेलिजेंस कमेटी ने एक रिपब्लिकन ज्ञापन को सार्वजनिक करने के लिए मतदान किया है, जो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ एफबीआई और न्याय विभाग द्वारा रूस जांच शुरू करने में कथित गड़बड़ी दिखाता है। रिपब्लिकनों ने ट्रंप द्वारा स्टेट ऑफ द यूनियन को संबोधित किए जाने से कुछ घंटे पहले सोमवार को मतदान किया। डीओजे के चेतावनियों को अनदेखा करते हुए विवादास्पद गुप्त ज्ञापन को जारी करने की यह कार्रवाई असाधारण लापरवाही होगी।
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, ज्ञापन में कहा गया है कि ट्रंप अभियान के पूर्व सहयोगी पर गुप्त निगरानी आदेश प्राप्त करने के लिए न्याय विभाग और संघीय जांच ब्यूरो द्वारा अपने अधिकार का दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाया गया।
न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, डेमोक्रेट ने ट्रंप की सुरक्षा के मकसद से राजनीतिक दस्तावेज को जल्दबाजी में जारी होने से रोकने के लिए प्रयास किया।
हालांकि रिपब्लिकनों ने तर्क दिया कि लोगों को देखना चाहिए कि राष्ट्रपति के अभियान में रूसी जांच कैसे शुरुआत से ही खराब रही।
टाइम्स ने कहा, यह ट्रंप द्वारा एक असाधारण चालाकी और प्रोत्साहन है। ट्रंप इसे मोह करने वाली और एक झूठी रूसी जांच बताकर बार-बार खारिज करते रहे हैं।
प्रस्ताव को आगे बढ़ाने वाले रिपब्लिकन पीटर किंग ने कहा, ये बहुत ही गंभीर गलतियां हैं। एफआईएसए (विदेशी खुफिया निगरानी अधिनियम) के संबंध में वहां गड़बड़ी हुई है।
किंग ने कहा, यह जरूरी है कि 2016 अभियान और उसके हिस्से जिसे एफबीआई और न्याय विभाग द्वारा आयोजित किया गया, उसमें शामिल सभी चीजों पर गौर करें।
वहीं इस मामले पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा हुकाबे सैंडर्स ने कहा, हम पूर्ण पारदर्शिता चाहते हैं।