Uncategorized

सीबीआरई का डिजिटल एवं प्रौद्योगिकी केंद्र लांच

गुड़गांव, 30 जनवरी (आईएएनएस)| अग्रणी रियल एस्टेट कंसल्टिंग फर्म सीबीआरई साउथ एशिया प्रा. लि. ने भारत में अपना पहला समर्पित रियल एस्टेट प्रौद्योगिकी केंद्र गुरुग्राम में खोला है, जिसे मंगलवार को लांच किया गया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नया डिजिटल एंड टेक्नॉलजी हब एशिया प्रशांत में फर्म के सॉफ्टवेयर विकास केंद्र के तौर पर काम करेगा और सीबीआरई की अगली पीढ़ी की टेक्नॉलजी सुइट पर ध्यान केंद्रित करेगा। स्मार्ट टेक्नॉलजी में मैपिंग, ऑग्मेंटेड रिएलिटी और डेटा एनालटिक्स को सपोर्ट करेगा और उसमें अग्रणी केंद्र बनेगा।

बयान में कहा गया है कि गुरुग्राम स्थित डिजिटल एंड प्रौद्योगिकी केंद्र में शुरुआती तौर पर करीब 120 सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स होंगे, जो सीबीआरई के एशिया प्रशांत डिजिटल उत्पादों के बढ़ रहे सुइट के लिए समर्पित कार्य करेंगे।

सीबीआरई की मुख्य डिजिटल एवं टेक्नॉलजी अधिकारी चंद्रा धंधापाणि ने कहा, सीबीआरई के तौर पर हमारा मानना है कि हम अपने ग्राहकों को जो सेवाएं एवं अनुभव मुहैया कराते हैं, टेक्नॉलजी उसमें और इजाफा करती है। यह डिजिटल एवं टेक्नॉलजी सेंटर अगली पीढ़ी की टेक्नॉलजी के विकास के लिए उत्प्रेरक का काम करेगा, जिससे हमारे ग्राहकों को रियल एस्टेट के माध्यम से अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी। यह सेंटर हमें विश्वस्तरीय डिजिटल प्रतिभाएं हासिल करने में भी सक्षम बनाएगा।

सीबीआरई के भारत एवं दक्षिण पूर्व एशिया के अध्यक्ष अंशुमन मैगजीन ने कहा, गुरुग्राम का डिजिटल टेक्नॉलजी सेंटर भारत में रियल एस्टेट और टेक्नॉलजी विकास के क्षेत्र में व्यापक बदलाव लाने वाला साबित होगा। यह केंद्र न केवल रियल्टी क्षेत्र में डिजिटलीकरण की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने में नई पीढ़ी की सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलजी सॉल्यूशंस में अग्रणी होगा बल्कि भारत की विश्वस्तरीय डिजिटल प्रतिभा के लिए भी प्रमुख ड्रॉकार्ड के तौर पर काम करेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close