प्योंगयांग ने सियोल संग संयुक्त कार्यक्रम रद्द किया
सियोल, 30 जनवरी (आईएएनएस)| प्योंगयांग ने सियोल के साथ होने वाले अपने एक संयुक्त कार्यक्रम को रद्द कर दिया है और इसके लिए दक्षिण कोरियाई मीडिया को जिम्मेदार ठहराया है। दोनों देशों के बीच जनवरी की शुरुआत में हुई एक ‘ऐतिहासिक’ बैठक में इस पर सहमति बनी थी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, प्योंगयांग ने दक्षिण कोरियाई मीडिया पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए चार फरवरी को होने वाला संयुक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिया है।
दक्षिण कोरियाई एकीकरण मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक खेलों के दौरान माउंट कुमगांग पर होने वाले कार्यक्रम को रद्द करने के प्योंगयांग के फैसले की घोषणा देर सोमवार की गई।
किम जोंग-उन प्रशासन ने दक्षिण कोरियाई मीडिया पर आगामी कार्यक्रम और प्रशासन के एक आंतरिक कार्यक्रम को लेकर पक्षपातपूर्ण रपट पेश करने का आरोप लगाया। आंतरिक कार्यक्रम से उत्तर कोरिया का आशय आठ फरवरी को होने वाली उसकी सैन्य परेड से है, जिसकी तैयारी में वह जुटा है।
दक्षिण कोरियाई मीडिया कई सप्ताह से प्योंगचांग ओलंपिक खेलों की शुरुआत से एक दिन पहले होने वाली एक विशाल सैन्य परेड के लिए प्योंगयांग के अभ्यास की उपग्रह तस्वीरों का आकलन कर रहा है।
दोनों देशों के बीच एक दशक से भी अधिक समय में पहली बार एक साथ मार्च करने पर सहमति बनी थी।
कुछ राजनीतिज्ञों ने सैन्य परेड को एक उकसावे वाली गतिविधि बताते हुए उसकी निंदा की है।
सियोल ने ओलंपिक में शामिल होने के लिए उत्तर कोरिया की ओर हाथ बढ़ाया है और कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव खत्म करने के लिए अमेरिका के साथ अपना संयुक्त सैन्य अभ्यास रोक दिया है।
एकीकरण मंत्रालय ने इस फैसले को सुनने के बाद एक बयान में कहा, यह बेहद अफसोसजनक है। जिस बात पर सहमति बनी थी, आपसी सम्मान और समझ की भावना के तहत उस पर कायम रहना चाहिए, क्योंकि उत्तर और दक्षिण (कोरिया) ने दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने के लिए बड़ी मुश्किल से यह कदम उठाया था।
माउंट कुमगांग में होने वाला यह कार्यक्रम शीतकालीन ओलंपिक में होने वाले कार्यक्रमों का एक हिस्सा था।