राष्ट्रीय

मुख्यमंत्री ने स्टार्टअप इंडिया-ओडिशा यात्रा को दिखाई हरी झंडी

भुवनेश्वर, 30 जनवरी (आईएएनएस)| ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को स्टार्टअप इंडिया-ओडिशा यात्रा को हरी झंडी दिखाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा वैन राज्य के 16 जिलों के 60 शिक्षा संस्थानों की यात्रा करेगी।

उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय इंटेनसिव ऐक्सेलरेशन कार्यक्रम में चुनिंदा विचारों को रखा जाएगा और सर्वश्रेष्ठ 50 अन्वेषकों को उनके विचारों को स्टार्टअप में बदलने के लिए सलाह व समर्थन मुहैया कराया जाएगा।

यात्रा के दौरान, 500 नए विचारों को सामने लाने पर जोर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पिछले आठ महीनों में ओडिशा स्टार्टअप पहल के साथ 175 स्टार्ट अप पंजीकृत हुए हैं और सरकार 2020 तक 1000 स्टार्ट अप के मिशन को ओर तेजी से बढ़ रही है।

यात्रा खोरडा, कटक, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझार, सुंदरगढ़, झारुसुगुदा, संबलपुर, सोनेपुर, बोलंगीर, कालाहांडी, कोरापुट, रायगढ़ और गंजम जिले के शिक्षा संस्थानों को कवर करेगी।

इसके अलावा इस समयावधि के दौरान फकीर मोहन विश्वविद्यालय, वीर सुरेंद्र साई प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज-क्योंझर, केआईटीटी, एनआईटी, विक्रम देव कॉलेज, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज-कालाहांडी, एमएसटी-ब्रह्मपुर और बीपीएफटीआईओ-कटक में 10 बूट शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

बूट शिविर, विचारों को एक रूप देने वाली कार्यशालाएं और विचारों पर जोर देने वाले सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जो अन्वेषकों और महत्वाकांक्षी उद्यमियों के लिए लाभकारी रहेगा।

बूट शिविरों के विजेताओं को नकद पुरस्कार, कानूनी परामर्श, सलाह सेवाएं मिलेंगी।

एमएसएमई मंत्री प्रफुल समल ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य टायर-2, टायर-3 शहरों में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में जागरूकता फैलाना है और महत्वाकांक्षी उद्यमियों व युवाओं को राज्य में अपने उद्यम लगाने के लिए प्रोत्साहन देना है।

उन्होंने कहा कि यात्रा की अवधि एक महीने की होगी और इसका समापन भुवनेश्वर में होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close