आईपीएल नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने क्रिस गेल की बचाई ‘लाज’ तो बांधी पगड़ी
नई दिल्ली। आईपीएल नीलामी के पहले दिन ‘अनसोल्ड’ रहने वाले धाकड़ प्लेयर क्रिस गेल को मिन्नतों के बाद आखिरकार पंजाब ने खरीद ही लिया। दो करोड़ की बेस प्राइज के साथ पहले दिन गेल को कोई खरीदार नहीं मिला।
— Chris Gayle (@henrygayle) 28 January 2018
नीलामी के दूसरे दिन भी पहली बार में उन्हें खरीदने के लिए कोई टीम नहीं आई। आखिरकार तीसरी बार में किंग्स इलेवन की मालकिन प्रीति जिंटा ने दरियादिली दिखाई और अपने पर्स के दो करोड़ रुपये क्रिस गेल पर लगा दिए। माना जा रहा है कि किंग्स इलेवन ने मौके का लाभ उठाते हुए गेल को खरीदने में कामयाबी पाई है।
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बिक जाने के बाद क्रिस गेल के प्रशंसकों को काफी राहत मिली है। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि इस बार गेल के बिना यह आईपीएल फीकी रहेगी।
किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से क्रिस गेल की तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वह पगड़ी पहनकर सोते दिख रहे हैं। साथ ही लिखा है- पंजाब आने के लिए वह पहले से ही तैयार हैं।