फिल्म पद्मावत : करणी सेना के बाद इस समुदाय ने किया विरोध, नहीं होने दी रिलीज
मुंबई। बहुत दिनों ने विवादों में रही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को भारत में रिलीज हो गई। लेकिन बता दें कि फिल्म को मलेशिया में कोई जगह नहीं मिली। जबकि यहां कोई राजपूत नहीं है, उसके बाद भी अन्य समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं।
इस फिल्म को मलेशिया के नेशनल फिल्म सेंसरशिप बोर्ड ने रिलीज करने से रोका है। जिसके पीछे कारण यह है कि मलेशिया मुस्लिम बहुल देश है, और फिल्म में मुगल शासक अलाउद्दीन को नकारात्मक दिखाया गया है। वहीं बता दें फिल्म बॉस ऑफिस में खूब धमाल मचा रही है। फिल्म पद्मावत पहले दिन से ही शानदार रिकॉर्ड दर्ज किया है। इस फिल्म ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा दिया है। यूके, यूएस, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में फिल्म पद्मावत को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार तक 83 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म की देशभर में चार दिन की कमाई पर नजर डालें तो, बुधवार 25 जनवरी को (लिमिटिड प्रीव्यू) को 5 करोड़ रु, शुक्रवार जनवरी को 32 करोड़ रु, शनिवार 27 जनवरी को 27 करोड़ रुपये की कमाई की।