डब्लयूटीए रैंकिंग : वोजनियाकी शीर्ष पर पहुंची, हालेप दूसरे पायदान पर
मेड्रिड, 29 जनवरी (आईएएनएस)| आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम करने के बाद डेनमार्क की कैरोलिन वोजनियाकी सोमवार को डब्लयूटीए की महिला एकल खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई हैं।
वह दूसरे पायदान पर मौजूद हालेप से 250 अंक आगे हैं।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, 27 वर्षीय वोजनियाकी ने अपने प्रतिद्वंद्वी और अक्टूबर 2017 से शीर्ष पर काबिज रोमानिया की सिमोन हालेप को 7-6 (7-2), 3-6, 6-4 से हराकर अपने करियर का पहला मेजर खिताब जीता।
हालेप से 1,600 अंक पीछे यूक्रेन की एलीना स्विटोलिना तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। स्विटोलिना, स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा से 400 अंक आगे है। मुगुरुजा साल के पहले ग्रैंड स्लैम में उलटफेर का शिकार हुई थी।
अमेरिका की वीनस विलियम्स तीन पायदान गिरकर आठवें पायदन पर पहुचं गई हैं जबकि जर्मनी की एंजेलिक कर्बर सात पायदान चढ़कर नौवें स्थान पर आ गई हैं।