राष्ट्रीय

प्रतिदिन 12 घंटे अभ्यास से आईटीबीपी बना सर्वश्रेष्ठ परेड दल

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)| गणतंत्र दिवस समारोह में परेड करने वाले सभी सुरक्षा दलों में सर्वश्रेष्ठ परेड दल का पुरस्कार भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को मिला है। यह उसके पिछले दो महीनों से प्रतिदिन 12 घंटे अभ्यास करने का परिणाम है। आईटीबीपी को छटवीं बार यह पुरस्कार मिला है जो कि पिछले दो दशकों में गणतंत्र दिवस पर किसी भी अर्धसैनिक या सहायक बल को मिला सर्वाधिक पुरस्कार है।

148 सदस्यों वाले आईटीबीपी दल की अगुआई सहायक कमांडेंट अक्षय देशमुख ने की थी।

आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडे ने आईएएनएस को सोमवार को बताया, गणतंत्र दिवस परेड में सर्वश्रेष्ठ मार्चिग दल का पुरस्कार जीतना हमारे लिए गर्व की बात है।

उन्होंने कहा, दल की सबसे अच्छी बात ये है कि आईटीबीपी की सभी इकाइयों के सदस्य परेड दल में शामिल रहे।

उन्होंने बताया कि पिछले 22 वर्षो में आईटीबीपी ने छह बार सर्वश्रेष्ठ दल का पुरस्कार जीता है। संगठन इससे पहले 1998, 1999, 2000, 2004 और 2011 में भी यह सम्मान हासिल कर चुका है।

उन्होंने इसके लिए पिछले दो महीने से प्रतिदिन 12-14 घंटों के कठिन अभ्यास को श्रेय दिया जिसमें लगभग 19 किलोमीटर की परेड, विशेष योग और ध्यान कराया जाता था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close