सामरिक भागीदारी मॉडल से रोजगार पैदा होंगे : राष्ट्रपति
नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को कहा कि सामरिक भागीदारी मॉडल से रक्षा विनिर्माण में निजी क्षेत्र को ज्यादा भागीदारी मिलेगी और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
उन्होंने कहा, रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में सामरिक भागीदारी संबंधित नीति को अंतिम रूप दे दिया गया है। इससे प्रमुख रक्षा उकरणों के निर्माण में निजी क्षेत्र की अधिक से अधिक भागीदारी और रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा।
राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने अपने ‘वन रैंक वन पेंशन’ देने के वादे को पूरा किया, जिसका मेजें थपथपाकर स्वागत किया गया।
उन्होंने कहा, मेरी सरकार ने ‘वन रैंक वन पेंशन’ के अपने वचन को पूरा करते हुए सेवानिवृत्त सैनिकों को 10,000 करोड़ रुपये से भी अधिक का भुगतान किया है।
राष्ट्रपति ने कहा कि उप महाद्वीप में प्राकृतिक आपदाओं व मानवीय संकटों की स्थिति में भारत सबसे पहले हाथ बढ़ाता है।
उन्होंने कहा कि चाहे नेपाल में आया भूकंप हो, श्रीलंका में बाढ़ या मालदीव में पीने के पानी का संकट सभी जगहों पर सबसे पहले भारत पहुंचा।