ब्रेक्सिट पर सख्त रुख अपनाता : ट्रंप
लंदन, 29 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की तुलना में यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटेन के अलग होने (ब्रेक्सिट) की प्रक्रिया पर चर्चा के लिए सख्त रुख अख्तियार किए होते। ट्रंप ने ब्रिटिश आईटीवी चैनल के कार्यक्रम गुड मॉर्निग ब्रिटेन के मेजबान पीयर्स मॉर्गन के साथ साक्षात्कार के दौरान कहा, क्या मैं इस तरह से विचार-विमर्श करता? नहीं, जिस तरह से इस पर चर्चा की जा रही है, मैं इस तरह नहीं करूंगा। मैं इसे लेकर अलग रुख अपनाता।
इस साक्षात्कार का प्रसारण रविवार को किया गया।
ट्रंप ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के प्रति सम्मान की भावना स्वीकार करते हुए कहा, ब्रेक्सिट के लिए सख्त रुख अख्तियार करता।
ब्रिटेन अनुकूल शर्तो पर यूरोपीय संघ से बाहर निकलने को लेकर विचार-विमर्श कर रहा है। पहले ब्रेक्सिट मार्च 2019 में होने की उम्मीद थी, लेकिन इस मुद्दे की जटिलता को देखते हुए वार्ता प्रक्रिया धीमी हो गई है।