पश्चिम बंगाल में बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत
कोलकाता, 29 जनवरी (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सोमवार को मालदा जा रही एक बस के नहर में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए।
बचाव अभियान देर से शुरू करने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित भीड़ ने दो वाहनों को आग लगा दी। इस दौरान उन्होंने पुलिस के कुछ वाहनों और दमकल की गाड़ियों के साथ तोड़-फोड़ भी की।
नादिया जिले के शिकारपुर से आ रही एक बस सुबह करीब छह बजे गोबरा नहर पर बने नलिनी बस्के पुल की रेलिंग तोड़कर नहर में जा गिरी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन शवों को निकाल लिया गया है। दुर्घटना में घायल सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है क्योंकि नहर में डूबी बस में अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच से अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया था।