जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद का संबंध सीमा पार घुसपैठ से : राष्ट्रपति
नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद का सीधा संबंध सीमा पार से हो रही घुसपैठ से है।
राष्ट्रपति ने बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा, जम्मू एवं कश्मीर के आंतरिक हिस्सों में हो रही आतंकवादी गतिविधियों का सीधा संबंध सीमा पार से हो रही घुसपैठ से है।
राष्ट्रपति ने हालांकि, पाकिस्तान का नाम नहीं लिया।
उन्होंेने कहा, हमारे सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के बीच बेहतर समन्वय है और वे हिंसा का करारा जवाब दे रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग समाज की मुख्यधारा में शामिल होना चाहते हैं, सरकार के दरवाजे उनके लिए खुले हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि देश में आंतरिक सुरक्षा की स्थिति में सुधार हुआ है।
कोविंद ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में सुरक्षा हालात में सुधार हुआ है और वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) में कमी आई है।