जम्मू एवं कश्मीर में छाए बादलों से तापमान में सुधार
श्रीनगर, 29 जनवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर में सोमवार को बादलों के छाने से न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। मौसम विभाग ने मंगलवार तक हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा, राज्य में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना के साथ अगले 24 घंटों में धुंध के साथ बादल छाए रहने की उम्मीद है।
रात भर बादलों के छाने से पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है।
घाटी में 21 दिसंबर से शुरू हुई भीषण ठंड की अवधि ‘चिल्लई कलां’ मंगलवार को समाप्त हो जाएगी। इस अवधि में एक बार भी बर्फबारी नहीं हुई है जो चिंता का एक कारण है क्योंकि भारी बर्फबारी से ही पहाड़ों में स्थित कश्मीर के जलाशय भरते हैं जिससे गर्मियों के दौरान जल आपूर्ति होती है।
वहीं, श्रीनगर में बीती रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 1.6 डिग्री नीचे, जबकि पहलगाम में शून्य से 2.3 डिग्री नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 5.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।
कारगिल शून्य से 15 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राज्य में सबसे ठंडा रहा। लेह में तापमान शून्य से 14 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ।
जम्मू शहर में तापमान 5.1 डिग्री, कटरा में 7.8 डिग्री, बटोटे में 2.8 डिग्री, बनिहाल में शून्य से 1.2 डिग्री नीचे, भदरवाह में 0.6 डिग्री और उधमपुर में 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।