अन्तर्राष्ट्रीय

फिनलैंड के निवर्तमान राष्ट्रपति नीनिस्टो दोबारा निर्वाचित

हेल्सिंकी, 29 जनवरी (आईएएनएस)| फिनलैंड के निवर्तमान राष्ट्रपति साउली नीनिस्टो रविवार को दोबारा देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए। अभी तक कुल 98 फीसदी वोटों की गणना में नीनिस्टो को 62 फीसदी वोट मिले हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नीनिस्टो ने जीत सुनिश्चित होने पर मीडियाकर्मियों को बताया कि वह नतीजों से हैरान हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि लोग उनके कार्यकाल से संतुष्ट हैं।

ग्रीन पार्टी के उम्मीदवार पेक्का हाविस्टो 12.4 फीसदी वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

नीनिस्टो ने कहा कि उन्हें फिनलैंड का ‘बड़ा नेता’ बनने की कोई मंशा नहीं है, उन्होंने कभी भी बड़ी भूमिका की कल्पना नहीं की, विशेष रूप से घरेलू नीतियों में।

हाल के कुछ दशकों में देश में घरेलू मुद्दों को लेकर राष्ट्रपति की शक्तियां कम हुई हैं। ताजा जनमत सर्वेक्षणों में राष्ट्रपति को दोबारा अधिकाधिक शक्तियां देने की सार्वजनिक इच्छा का पता चलता है।

निनिस्टो (69) का राष्ट्रपति के रूप में दूसरा कार्यकाल 2024 तक रहेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close