राष्ट्रीय
छत्तीसगढ़ की गणतंत्र दिवस झांकी को तीसरा पुरस्कार
रायपुर, 28 जनवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ समेत दुनिया की सबसे पुरानी नाट्यशाला के रूप में प्रसिद्ध रामगढ़ की झांकी को दिल्ली के राजपथ पर हुए गणतंत्र दिवस समारोह में तीसरा पुरस्कार मिला।
गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय समारोह में झांकियों के प्रदर्शन में महाराष्ट्र को प्रथम और असम को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
छत्तीसगढ़ सरकार के जनसम्पर्क विभाग की झांकी सरगुजा जिले में दुनिया की सबसे पुरानी नाट्यशाला के रूप में विख्यात रामगढ़ की पहाड़ी गुफाओं पर केन्द्रित है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की झांकी को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित होने पर खुशी प्रकट की है। उन्होंने इसके लिए जनसम्पर्क विभाग सहित सरगुजा जिले की जनता और प्रदेशवासियों को बधाई दी है।