खेल

आईपीएल नीलामी : उनादकट सबसे महंगे भारतीय, गेल हुए पंजाबी

बेंगलुरू, 28 जनवरी (आईएएनएस)| भारत के युवा तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

उन्हें यहां रविवार को दूसरे दिन की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 11.5 करोड़ रुपये में खरीदा। उनादकट को खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स से कड़ी टक्कर मिली।

उनादकट पिछले सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की तरफ से खेले थे और सीजन के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे थे।

मनीष पांडे और लोकेश राहुल शनिवार को हुई नीलामी में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी थे। दोनों को 11-11 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। पांडे को सनराइजर्स हैदराबाद जबकि राहुल को पंजाब ने खरीदा।

वहीं पहले दिन न बिकने वाले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को दूसरे दिन दूसरे चरण की नीलामी में भी किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था, लेकिन की विशेष मांग पर उनकी तीसरी बार नीलामी हुई और दो करोड़ की आधार कीमत पर अपने साथ जोड़ लिया।

इंग्लैंड के बेन स्टोक्स पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें पहले दिन की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा।

दिल्ली ने अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करते हुए न्यूजीलैंड के ट्रेंट बाउल्ट को अपने साथ जोड़ा और उनके लिए 2.2 करोड़ रुपये की कीमत अदा की।

पिछले सीजन में गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स का हिस्सा3 रहे आस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई के लिए पंजाब ने 7.2 करोड़ रुपये दिए। उनके हमवतन नाथन कल्टर नाइल को रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर ने 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा।

पिछले सीजन में हैदराबाद का हिस्सा रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सिंह सरण को भी पंजाब ने 2.2 करोड़ में अपने साथ जोड़ा। पंजाब का हिस्सा रहे संदीप शर्मा इस सीजन में हैदराबाद के लिए खेलते नजर आएंगे जिनके लिए एक बार की विजेता ने तीन करोड़ रुपये दिए। हैदराबाद ने पिछले सीजन के अपने तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को इस बार भी अपने साथ ही रखा है।

वहीं दिल्ली ने नेपाल के संदीप लामिचाने को आधार कीमत 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। वह आईपीएल नीलामी में बिकने वाले पहले नेपाली खिलाड़ी हैं। डेनियल क्रिस्टियन इस बार दिल्ली के लिए खेलेंगे। विजय शंकर भी इस बार दिल्ली के लिए खेलते नजर आएंगे।

अफगानिस्तान के एक और स्पिन गेंदबाज मुजीब जादरान को आईपीएल का हिस्सा बनने का मौका मिला है। मुजीब के लिए पंजाब ने चार करोड़ रुपये दिए हैं। मनोज तिवारी को भी पंजाब ने अपने साथ एक करोड़ रुपये में जोड़ा है। इस रणजी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल भी इस बार पंजाब के लिए खेलेंगे।

ज्यां पॉल ड्यूमिनी और सौरभ तिवारी भी एक बार फिर मुंबई में लौट आए हैं। इन दोनों के लिए मुंबई ने क्रमश: एक करोड़ और 80 लाख रुपये खर्च किए।

भारत के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले दक्षिण अफ्रीका के लुंगी नगिड़ी चेन्नई की ओर से आईपीएल पदार्पण करेंगे।

मुंबई और पंजाब का हिस्सा रह चुके आस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन इस बार कोलकाता की जर्सी में नजर आएंगे। उन्हें दो बार की विजेता ने उनकी आधार कीमत दो करोड़ रुपये में खरीदा। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को बेंगलोर ने एक करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। यह दोनों खिलाड़ी पहले दिन की नीलामी में नहीं बिके थे।

जादरान के अलावा अफगानिस्तान के जहिर खान पाकतीन को राजस्थान ने 60 लाख रुपये की कीमत में खरीदा।

जहां कई छोटे-छोटे खिलाड़ियों ने नीलामी में सुर्खियां बटोरीं तो वहीं कई स्टार खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजियों ने बोली नहीं लगाई।

इनमें दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल और डेल स्टेन के नाम भी शामिल है। वहीं आस्ट्रेलिया के शॉन मार्श, किवी टीम के कोरी एंडरसन, एश्टन अगल और ल्यूक रौंची को कोई भी खरीददार नहीं मिला।

न्यूजीलैंड के एडम मिल्ने और इंग्लैंड के टायमल मिल्स को भी खरीददार नहीं मिला। यह दोनों पिछले सीजन में बेंगलोर के लिए खेले थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close