राष्ट्रीय
कश्मीर : नागरिकों की मौत मामले में गढ़वाल यूनिट के खिलाफ मामला दर्ज
श्रीनगर, 28 जनवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में कथित रूप से सेना की गढ़वाल यूनिट की गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत के मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 307 में दर्ज मामले के तहत गनोपोरा गांव में एक मेजर और उनके साथियों ने नागरिकों पर खुली गोलीबारी कर दी थी जिसमें दो नागरिकों की मौत हो गई थी।
राज्य सरकार ने इस मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए थे।
गांव में सेना की टुकड़ी पर एक भीड़ द्वारा हमला करने के बाद उनकी गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत हो गई थी और नौ लोग घायल हो गए थे।
अलगाववादियों द्वारा रविवार को विरोध प्रदर्शन के आह्वान के बाद कश्मीर घाटी में जन-जीवन प्रभावित रहा।