अन्तर्राष्ट्रीय
ईरान टोही लड़ाकू विमान की परीक्षण प्रक्रिया में
तेहरान, 28 जनवरी (आईएएनएस)| ईरान ‘कहर’ नामक एक अत्याधुनिक टोही लड़ाकू विमान का परीक्षण कर रहा है। ईरान के पूर्व रक्षामंत्री ब्रिगेडियर जनरल हुसैन दहकान ने घरेलू विशेषज्ञों द्वारा कहर को विकसित किए जाने की प्रक्रिया के बारे में बताया कि लड़ाकू जेट को करीबी हवाई मिशनों के लिए डिजाइन किया गया है।
कहर फिलहाल प्रारंभिक परीक्षणों से गुजर रहा है।
दहकान ने एक अन्य घरेलू जेट के विकास का भी जिक्र किया, जिसका नाम कौसर-88 है।
ईरान के सैन्य विशेषज्ञों और तकनीशियनों ने हालिया वर्षों में स्वदेशी उपकरणों की एक विस्तृत श्रृंखला के निर्माण में सफलता हासिल की है।