खेल

आईएसएल-4 : बलवंत के गोल से मुम्बई ने गोवा को हराया

फार्तोदा (गोवा), 28 जनवरी (आईएएनएस)| बलवंत सिंह द्वारा अंतिम पलों में किए गए गोल की मदद से मुम्बई सिटी एफसी ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के रोमांचक मुकाबले में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही मेजबान एफसी गोवा को 4-3 से हरा दिया।

यह इस सीजन में गोवा पर मुम्बई की लगातार दूसरी जीत है। इस सीजन की पांचवीं जीत ने मुम्बई के खाते में तीन अंक और डाल दिए हैं। उसके कुल 17 अंक हो गए हैं और वह केरला ब्लास्टर्स से आगे निकलते हुए पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। केरल के भी 17 अंक हैं लेकिन वह गोल अंतर में मुम्बई से पीछे है। इस मैच के 48वें मिनट से ही 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही गोवा की टीम 19 अंकों के साथ चौथे क्रम पर बरकरार है।

पहला हाफ बड़ा नाटकीय रहा। शुरुआती 20 मिनट में गोवा ने बढ़-चढ़कर खेल दिखाया और मुम्बई के गोलपोस्ट पर कई हमले किए लेकिन कोई हमला सार्थक साबित नहीं हुआ। इसके बाद हालांकि मुम्बई की टीम ने अपने खेल का स्तर उठाया। 31वें मिनट में मुम्बई की ओर से थियागो सांतोस ने बाएं किनारे से गेंद लेकर बॉक्स में जाने का प्रयास किया लेकिन शेरिटन फर्नाडेज ने उन्हें गिरा दिया। इस पर शेरिटन को पीला कार्ड मिला।

इसके तीन मिनट में फारोन कोरोमिनास ने गोल करते हुए गोवा को आगे कर दिया। यह इस सीजन में कोरो का 11वां गोल था।। कोरो ने कुछ खिलाड़ियों को छकाते हुए बॉक्स के अंडर मंडार राव को अच्छा पास दिया। मंडार ने शॉट लिया लेकिन अमरिंदर सिंह ने उसे रोक दिया। गेंद रीबाउंड होकर कोरो के पास गई, जिसे गोल में डालते हुए उन्होंने गोवा को आगे कर दिया।

इस गोल के हुए अभी दो मिनट भी नहीं बीते थे कि जश्न मना रहे गोवा के प्रशंसकों को एवर्टन सांतोस ने करारा झटका दिया और मुम्बई की ओर से बराबरी का गोल दाग दिया। एवर्टन ने यह गोल एचिल इमाना के सहयोग से किया।

निर्धारित समय के बाद एक मिनट जोड़ा गया और इसी में गोल करते हुए मैनुएल लेंजारोते ने एक बार फिर गोवा को आगे कर दिया। यह गोल काफी नाटकीय रहा। मंडार राव बाएं फ्लैंक से गेंद लेकर बॉक्स में घुसे लेकिन संजू प्रधान उनके पीछे थे। अमरिंदर भी न जाने क्यों गेंद के पीछे भाग लिए। इस पर मंडार ने मौका पाकर गेंद गोलपोस्ट की ओर रवाना कर दिया। लेंजारोते तेजी से वहां पहुंचे और खाली पड़े पोस्ट में गेंद डाल दी।

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही गोवा के खिलाड़ी शेरिटन को दूसरा पीला कार्ड दिखाया गया और वह मैदान से बाहर जाने को मजबूर हुए। अब गोवा की टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी।

गोवा ने हालांकि 50वें मिनट में एक बेहतरीन मूव बनाया लेकिन लैंजारोते के प्रयास को अमरिंदर ने शानदार तरीके से रोक दिया। गेंद टॉप कार्नर में जा रही थी लेकिन अमरिंदर ने वर्ल्ड क्लास सेव करते हुए मुम्बई को 1-3 से पीछे होने से बचाया।

इससे घबराई मुम्बई ने हमला तेज कर दिया और इसी क्रम में 54वें मिनट में एवर्टन सांतोस गेंद लेकर बाएं किनारे से बॉक्स में घुसे लेकिन मोहम्मद अली ने उन्हे गलती टैकल करते हुए गिरा दिया। रेफरी ने इस पर गोवा के खिलाफ पेनाल्टी दिया, जिसे गोल में बदलकर इमाना ने मेहमान टीम को 2-2 की बराबरी पर ला दिया।

बराबरी का गोल होने के बाद मुम्बई की टीम जोश में थी। थियागो सांतोस ने 68वें मिनट में खाली गए अपने हमले की भरपाई करते हुए 71वें मिनट मे तीसरा गोल करते हुए अपनी टीम को 3-2 से आगे कर दिया। थियागो ने बलवंत का प्रयास काट्टीमनी द्वारा रोके जाने के बाद रीबाउंड हुई गेंद पर यह गोल किया। बदले में 71वें मिनट में गोल करते हुए कोरो ने गोवा को बराबरी पर ला दिया। कोरो ने इस सीजन का अपना 12वां गोल अहमद जाहो की मदद से किया।

ऐसा लग रहा था कि यह मैच बराबरी पर खत्म होगा और गोवा की मनोवैज्ञानिक जीत होगी लेकिन तभी बवलंत ने 86वें मिनट में अंतर पैदा करने वाला करते हुए मेहमान टीम की जीत तय कर दी। होशियापुर के इस स्ट्राइकर ने स्टाइड के माध्यम से मंडार को छकाते हुए अपनी टीम को आगे करने वाला गोल किया। दोनों टीमों के बीच की प्रतिस्पर्धा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें कुल 11 पीले कार्ड दिखाए गए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close