हांगकांग में फिर मिला द्वितीय विश्व युद्ध का बम
हांगकांग, 28 जनवरी (आईएएनएस)| हांगकांग पुलिस ने रविवार को द्वितीय विश्व युद्ध के एक बम को एक घंटे चले अभियान के बाद सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।
जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हांगकांग में वांचाई नगर की घनी बस्ती में एक निर्माणाधीन इमारत के पास मजदूरों ने शनिवार को 1000 पाउंड वजनी बम बरामद किया। यह दूसरी बार है कि हांगकांग के शहरी क्षेत्र में द्वितीय विश्व युद्ध के समय का बम बरामद हुआ हो।
पुलिस ने शनिवार शाम इलाके से लगभग 1500 लोगों को निकालने के बाद बम को निष्क्रिय करने का काम शुरू किया गया और रविवार की दोपहर बम निष्क्रिय कर दिया।
बम निरोधक दस्ते के वरिष्ठ अधिकारी टोनी चो ने कहा कि हांगकांग पुलिस के बम निरोधक दस्ते को अभियान को अंजान देने के लिए निर्माणाधीन इमारत पर पहुंच कर अभियान शुरू करने के बाद बम को निष्क्रिय करने में थोड़ा समय लगा।
उन्होंने बताया कि यह एक सामान्य बम था जिसकी विखंडन क्षमता 1000 मीटर से 2000 मीटर तक थी।
पुलिस ने अंदेशा जताया कि यह एएन-एम65 बम अमेरिका ने 1941 से 1945 के बीच गिराया होगा।