अन्तर्राष्ट्रीय
आव्रजन पर ट्रंप की टिप्पणियों को दुखद मानते हैं जे-जेड
लॉस एंजेलिस, 28 जनवरी (आईएएनएस)| रेपर जे-जेड अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की आप्रवासियों के बारे कुख्यात टिप्पणी को ‘दुखद और निराशाजनक’ं मानते हैं।
सीएनएन के मुताबिक, ग्रेमी पुरस्कार विजेता संगीतकार ने ‘मीटू मूवमेंट’ और ट्रंप की हाल की टिप्पणियों सहित कई विषयों पर अपने विचार साझा किए हैं।
उन्होंने कहा, यह निराशाजनक और दुखद है। हर कोई गुस्से में है, बल्कि गुस्से के बाद, यह वाकई दुखद है। क्योंकि यह लोगों की पूरी आबादी में दिख रहा है, और यह बहुत गलत है, क्योंकि यह स्थान सुंदर लोगों और सुंदर चीजों का है।