राष्ट्रीय

मोदी फिलिस्तीन, यूएई और ओमान का दौरा करेंगे

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ से 12 फरवरी तक मध्य पूर्व की अपनी यात्रा के दौरान फिलिस्तीन का ऐतिहासिक दौरा करेंगे।

इस दौरान वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान भी जाएंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का फिलिस्तीन का पहला दौरा होगा और संयुक्त अरब अमीरात का यह मोदी का दूसरा दौरा होगा। इससे पहले उन्होंने अगस्त 2015 में यूएई का दौरा किया था।

विदेश मंत्रालय ने शनिवार रात कहा, प्रधानमंत्री आपसी हित के मुद्दों पर देशों के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। इसके अलावा वह अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।

मोदी का फिलिस्तीन दौरा इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के इस माह हुए भारत दौरे के बाद हो रहा है।

दुबई में मोदी विश्व सरकार शिखर सम्मेलन के छठे संस्करण को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में भारत को विशिष्ट अतिथि का दर्जा दिया गया है।

यूएई और ओमान में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी रहते हैं, जिनसे मोदी मुलाकात करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close