अफगानिस्तान में राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित
काबुल, 28 जनवरी (आईएएनएस)| अफगानिस्तान सरकार ने शनिवार को काबुल में हुए आतंकवादी हमले सहित अन्य आतंकवादी हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया।
पूर्व में काबुल, नांगरहार और दक्षिण में हेलमंद तथा कांधार प्रांतों में सिलसिलेवार धमाकों में कम से कम 102 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 200 लोग घायल हो गए थे।
एक सरकारी बयान के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज देश में तथा विदेशों में स्थित अफगानी दूतावासों पर आधा झुका रहेगा।
काबुल में शनिवार को आतंकवादी संगठन तालिबान के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी एक एंबुलेंस में विस्फोट कर दिया था।
इससे पहले तालिबानी आतंकवादियों ने काबुल के एक आलीशान होटल में हमला कर दिया था जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी।
सरकार ने हमलों से प्रभावित लोगों की सहायता करने के लिए काबुल में सोमवार को भी अवकाश घोषित किया है।
बयान के अनुसार मंगलवार को राष्ट्रपति भवन और देश भर की मस्जिदों में विशेष प्रार्थना कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
राष्ट्रपति अशरफ गनी, मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला, संयुक्त राष्ट्र और कई देशों ने शनिवार को हुए हमलों की निंदा की।