पीएम मोदी का चमचा होना बेहतर है : अनुपम खेर
नई दिल्ली। अनुपम खेर ना सिर्फ बॉलीवुड ऐक्टर होने के साथ-साथ मोदी सरकार के समर्थक जाने जाते हैं। कई बार इस चीज को लेकर उनकी आलोचना भी की जाती है।
पिछले साल भी जब उन्हें एफटीआईआई का चेयरमैन बनाया गया तो इसकी वजह उनका मोदी सरकार का करीबी बताया गया था। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इन सवालों पर प्रतिक्रिया दी थी।
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में जब अनुपम खेर से पूछा गया कि उनके विरोधी कहते हैं कि वह मोदी सरकार का गुणगान करना चाहते हैं तो जवाब में अनुपम ने कहा, ‘सही कहते हैं, कहने दीजिए। किसी की बाल्टी होने से अच्छा है मोदी का चमचा होना।’
अनुपम ने कहा कि हमारे देश में जो भी अपनी जाति या धर्म के बारे में बोलता है, उसे सचेत कर दिया जाता है। उन्होंने अपना कलावा दिखाते हुए कहा, ‘इसे मेरी मां ने लगाया है। यह किसी धार्मिक कारण से नहीं है। मैं मुझे मुस्लिम पीर का दिया ताबीज भी पहनता हूं।