ब्राजील के नाइटक्लब में हमला, 14 की मौत
ब्रासीलिया, 28 जनवरी (आईएएनएस)|ब्राजील के एक नाइटक्लब में हुई गोलीबारी में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि छह घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सिएरा के फोर्टालेजा में ‘फोरो डो गागो’ नाम के नाइटक्लब में हथियारबंद बंदूकधारियों ने चल रही पार्टी में लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी।
घायलों में से दो की हालत गंभीर है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, क्लब की दीवारों, आसपास के घरों की दीवारों और वाहनों पर गोलियों के निशान साफ देखे जा सकते हैं। यह घटना शनिवार को हुई, उस समय बारिश भी हो रही थी इसलिए क्लब के बाहर खून के निशान भी देखे जा सकते हैं।
पुलिस के मुताबिक, यह हमला सुनियोजित था। क्षेत्र में हेलीकॉप्टर के जरिए संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि क्या यह हमला दो ड्रग तस्कर गैंग के बीच की लड़ाई का हिस्सा तो नहीं है।