बिहार : तीन तलाक विधेयक के विरोध में मौन जुलूस
मुंगेर, 27 जनवरी (आईएएनएस)| बिहार के मुंगेर में तीन तलाक विधेयक के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं ने शनिवार को एक मौन जुलूस निकाला और इस विधेयक को वापस लेने की मांग की। पूर्व निर्धारित इस विरोध जुलूस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे।
तीन तलाक विधेयक के विरोध में जिले की हजारों महिलाएं शहर के एम़ डब्ल्यू़ हाई स्कूल के समीप जुटी और जुलूस की शक्ल में जिला अधिकारी कार्यालय पहुंची। इस दौरान महिलाएं ‘तीन तलाक बिल वापस लो’, ‘ऐसा कानून मंजूर नहीं’ जैसे नारे लिखी तख्तियां और बैनर हाथ में लिए हुए थी।
इस मौके पर कई महिलाओं व पुरुषों ने तिरंगा भी थामा हुआ था। समाहरणालय (जिला अधिकारी कार्यालय) पहुंचने के बाद महिलाओं का एक प्रतिनिधमंडल जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह से मिलकर राष्ट्रपति के नाम एक आवेदन सौंपा, जिसमें तीन तलाक विधेयक वापस लेने की मांग की गई है।
जुलूस में शामिल महिला तरन्नुम जहां ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ में किसी तरह की छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मुस्लिम पर्सनल लॉ में छेड़छाड़ की कोशिश कर रही है।
जुलूस में शामिल कानून की छात्रा हबीबा बुखारी ने कहा, तीन तलाक सामाजिक मुद्दा है। सरकार इसे आपराधिक बनाना चाहती है। तीन तलाक बिल से महिलाओं और बच्चों को अधिक परेशानी होगी। पुरुष अगर तलाक देने के बाद तीन साल के लिए जेल चले जाएंगे तो परिवार की महिलाओं और बच्चों का खर्च कैसे चलेगा? जेल से बाहर निकलने के बाद पुरुष महिलाओं और बच्चों का ध्यान भी नहीं रखेंगे।
महिलाओं ने केंद्र सरकार से विधेयक वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि जब तक विधेयक वापस नहीं होता है, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि तीन तलाक विधेयक (मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक-2017) लोकसभा में पारित हो चुका है परंतु राज्यसभा में अटक गया है।