विश्व भारोत्तोलन चैम्पियन मीराबाई का सम्मान
इम्फाल, 27 जनवरी (आईएएनएस)| विश्व भारोत्तोलन चैम्पियन साइखोम मीराबाई को शनिवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने 20 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया है। मणिपुर की चानू ने अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में 20 साल बाद स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप के 48 किलोग्राम भारवर्ग में सोने का तमगा हासिल किया था।
बिरेन ने साथ ही चानू से मणिपुर सरकार में नौकरी करने की अपील की।
बिरेन ने कहा, मणिपुर सरकार के पास साधन की कमी है और इसी कारण इस राज्य के बड़े खिलाड़ी निजी कंपनियों में जा रहे हैं। लेकिन मैं मीराबाई चानू से अपील करूंगा की वह राज्य सरकार में नौकरी स्वीकार करें।
मीराबाई ने कहा, एक खिलाड़ी को अपने पौष्टिक आहार के लिए पैसे की जरूरत होती है। मणिपुर के ज्यादातर खिलाड़ी कम आय वाले घरे से आते हैं इसलिए हमें कुछ कंपनियों और फर्म के साथ जुड़ना पड़ता है। इन नौकरियों से हमें जो पैसा मिलता है उसे हम खाना और आहार पर खत्म करते हैं।
चानू ने हालांकि मुख्यमंत्री की बात को ज्यादा तवज्जो नहीं दी। मीराबाई ने कहा कि उनका हाल का लक्ष्य ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतना है।