भारत व चीन की सेनाओं की लद्दाख में शिष्टाचार बैठक
जम्मू, 26 जनवरी (आईएएनएस)| देश के 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत और चीन की सेनाओं ने शुक्रवार को लद्दाख क्षेत्र में शिष्टाचार के तहत सीमा कर्मियों की बैठक (बीएमपी) का आयोजन किया।
इस दौरान दोनों देशों ने कहा कि वे अपने बीच हस्ताक्षरित समझौते को बनाए रखने पर काम करेंगे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, दोनों देशों की सेनाओं के बीच लद्दाख क्षेत्र के दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) और चुशुल में बीपीएम हुई जिसमें दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने भारतीय झंडे को सलामी दी।
बयान के अनुसार, इसके बाद प्रतिनिधिमंडल नेताओं ने संबोधन दिया और दोनों जगहों के प्रतिनिधिमंडलों ने मुक्त और सौहार्दपूर्ण वातावरण में एक-दूसरे से संवाद किया।
सीमा कर्मियों की बैठक (बीएमपी) का आयोजन दोनों देशों के राष्ट्रीय दिवसों पर किया जाता है।
बयान के अनुसार, दोनों पक्षों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास शांति को बनाए रखने के लिए दोनों सरकारों के बीच हुए संधियों और समझौते को बनाए रखने पर आपसी सहमति बनाने पर जोर दिया।
इससे पहले गत वर्ष भारत के स्वतंत्रता दिवस पर चीन ने भारत की ओर से बीएमपी बैठक कराने का कोई जवाब नहीं दिया था।