आस्ट्रेलियन ओपन : बाबोस-म्लाडेनोविक ने जीता महिला युगल खिताब
मेलबर्न, 26 जनवरी (आईएएनएस)| हंगरी की टिमए बाबोस और फ्रांस की क्रिस्टिना म्लाडेनोविक ने शुक्रवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के महिला युगल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है।
इस जोड़ी ने फाइनल में इलेना वेसनिना और इकैटरिना माकारोवा को 6-4, 6-3 से मात देते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, बाबोस और म्लाडेनोविक की जोड़ी को यह मैच जीतने में एक घंटे 20 मिनट का समय लगा। बाबोस का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है।
बाबोस ने जीत के बाद कहा, जाहिर सी बात है यह अविश्वसनीय अहसास है। हम एक साथ खेलने का आनंद उठाते हैं। हमने कुल मिलाकर अपने खेल में सुधार किया, शायद हर मैच में।
म्लाडेनोविक ने कहा, दिन के अंत में, जैसा की हम एक टेनिस खिलाड़ी के तौर पर कहते हैं, आप हमेशा एक विजेता को याद रखते हो। आप इस बात को याद नहीं रखते की ग्रैंड स्लैम फाइनल में कौन खेला था और आप कैसे खेले थे।
म्लाडेनोविक ने इससे पहले 2016 में फ्रेंच ओपन में महिला युगल का खिताब अपनी हमवतन कैरोलिना गार्सिया के साथ जीता था। 2016 में ही उन्होंने अमेरिकी ओपन के महिल युगल वर्ग के फाइनल में जगह बनाई थी।