राष्ट्रीय

केरल : पार्टी बैठक में माकपा नेता के बेटे के खिलाफ आरोपों पर चर्चा संभव

कन्नूर (केरल), 26 जनवरी (आईएएनएस)| मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की कन्नूर जिला इकाई के सम्मेलन में शनिवार को पार्टी के राज्य सचिव कोदियेरी बालकृष्णन के बेटे द्वारा दुबई में की गई कथित धोखाधड़ी पर चर्चा होने की संभावना है।

कन्नूर जिला बालाकृष्णन व मुख्यमंत्री पिनरई विजयन का गृह जनपद है। पार्टी के हालिया आंकड़ों के अनुसार, कन्नूर जिला देश में सबसे ज्यादा माकपा कार्यकर्ता बनाने की तरफ अग्रसर है।

एक मीडिया रपट में कोदियेरी बालाकृष्णन के बेटे बिनॉय बालाकृष्णन पर दुबई की एक कपनी से 13 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। इसे लेकर केरल में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दुबई के प्रायोजक एचआईए अल मारजोकी के पांच जनवरी को तीन पृष्ठों के एक पत्र में कहा गया है कि कथित धोखाधड़ी के लिए बिनॉय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। इस पत्र को मीडिया में सार्वजनिक किया गया है।

राज्य माकपा ने गुरुवार को बिनॉय द्वारा दुबई पुलिस व कानूनी अधिकारियों के पत्र प्रस्तुत करने बाद सभी आरोपों को खारिज कर दिया। इस पत्र में कहा गया है कि बिनॉय पर कोई मामला नहीं दर्ज है।

पार्टी ने कहा कि उनके खिलाफ बेबुनियाद खबर फैलाई जा रही है और यह सबसे नवीनतम है।

हालांकि, इन नए पत्रों से पार्टी इस मामले को दबा सकती है। लेकिन गलत कारणों से खबरों में रहने को लेकर राज्य पार्टी सचिव से चर्चा होनी तय है।

दूसरा मुद्दा पी.जयराजन का उभर सकता है। जयराजन पार्टी के मौजूदा जिला सचिव हैं। कन्नूर में उनके काफी समर्थक हैं। जयराजन को खुद का महिमामंडन करने को लेकर शीर्ष नेतृत्व द्वारा नाराजगी जताने पर बालाकृष्णन ने उन्हें फटकार लगाई थी।

इसलिए बालाकृष्णन व विजयन से जयराजन नाराज दिख रहे हैं। ऐसे में जयराजन के समर्थक कथित वित्तीय धोखाधड़ी के मुद्दे को कैसे उठाते हैं, इस पर नजरें रहेंगी।

मीडिया से बातचीत में जयराजन ने शुक्रवार को कहा कि बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा होगी और इस दौरान आत्मविश्लेषण भी किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close