राष्ट्रीय

नागा विद्रोह का समाधान दूर नहीं : राज्यपाल

कोहिमा, 26 जनवरी (आईएएनएस)| नागालैंड के राज्यपाल पी.बी.आचार्य ने शुक्रवार को कहा कि सात दशक पुराने नागा विद्रोह का समाधान दूर नहीं है क्योंकि नागा अलगावादी समूहों के दूसरे गुटों को वार्ता की मेज पर लाने का प्रयास जारी है।

गणतंत्र दिवस पर अपने संबोधन में पी.बी.आचार्य ने कहा, नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड इसाक मुइवाह (एनएससीएन-आईएम) के साथ 20 साल की बातचीत व फ्रेमवर्क समझौते पर 2015 में हस्ताक्षर से नागालैंड के लोगों को उम्मीद मिली है कि नागा मुद्दे का समाधान दूर नहीं है।

उन्होंने कहा कि छह नागा नेशनल राजनीतिक समूहों (एनएनपीजी) का शांति वार्ता में भाग लेना, इस मुद्दे के हल होने की उम्मीद को बढ़ाता है और सभी को गुणवत्ता युक्त जीवन देने के लिए संसाधनों पर ध्यान केंद्रित करता है।

आचार्य ने कहा, सभी हितधारकों द्वारा क्षेत्र में लंबे समय से शांति प्रयासों के कारण हम इस स्थिति में हैं। सालों से राज्य सरकार, एनएनपीजी, चर्च, नागरिक समाज व एनजीओ नागा मुद्दे के बेहतर समाधान के लिए प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, यह नागा राजनीतिक समूहों व सभी के लिए सात दशक पुराने मुद्दे को हल करने के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त समय है।

आचार्य ने चुनाव प्रचार में सभी राजनीतिक दलों व लोगों से शांति, गरिमा व सौहार्द बनाए रखने की अपील की, जिसे शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सुनिश्चित हो सके।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close