राष्ट्रीय

नफरत के लिए समाज में कोई जगह नहीं : सतशिवम

तिरुवनंतपुरम, 26 जनवरी (आईएएनएस)| केरल के राज्यपाल पी.सतशिवम ने शुक्रवार को कहा कि राजनीतिक व सांप्रदायिक नफरत और आतंकवाद के लिए किसी लोकतांत्रिक समाज में कोई जगह नहीं है।

सतशिवम ने सेंट्रल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह पर अपने संबोधन के दौरान यह बात कही। उन्होंने समारोह में मौजूद लोगों से राज्य की छवि को धूमिल करने वाले कार्यो से बचने का भी आग्रह किया।

उन्होंने कहा, हमें उन क्षेत्रों के बारे में सोचने की जरूरत है, जहां सुधार की आवश्यकता है। हम अपने युवाओं की राजनीतिक व सांप्रदायिक लड़ाई का शिकार होने वाली प्रवृत्ति से अशांत हो जाते हैं।

सतशिवम ने कहा, इसमें कथित तौर पर कुछ लोगों का देश व इससे बाहर आतंकवादी संगठनों में भागीदारी करना ज्यादा निराशाजनक है।

राज्यपाल ने कहा, यह सच है कि हमारे संविधान ने हमें मजबूत लोकतांत्रिक संस्थाएं दी हैं, जो किसी भी संकट से सुरक्षा करने में कारगर हैं, लेकिन हमारे सौहार्द्र को बिगाड़ने वाले कार्यो के खिलाफ हमें हमेशा निगरानी रखनी चाहिए।

सतशिवम ने कहा, हमें विश्वास है कि हम एकजुट होकर, अपने चरित्र, कठिन परिश्रम, भागीदारी व प्रतिबद्धता से मजबूत, समृद्धिशाली, ज्यादा ताकतवर भारत का निर्माण करेंगे।

मुख्यमंत्री पिनरई विजयन व कई उच्च पदस्थ अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद थे।

विजयन के कैबिनेट सहयोगियों ने 13 जिला मुख्यालयों में सलामी ली। इसके अलावा राज्य भर के केंद्रीय, निजी संगठनों में भी तिरंगा फहराया गया।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पलक्कड़ के एक सीबीएसई स्कूल में तिरंगा फहराया, जबकि राज्य सरकार ने स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया था कि यह काम संस्था के प्रमुख या निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाना चाहिए।

इस कार्यक्रम में शीर्ष भाजपा व आरएसएस के नेताओं ने भी भाग लिया।

हालांकि, सीबीएसई स्कूल के अधिकारियों ने कहा कि सीबीएसई स्कूल प्रत्यक्ष तौर पर राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र के तहत नहीं आते हैं।

भागवत ने बीते साल स्वतंत्रता दिवस पर राज्य सरकार की सहायता वाले एक स्कूल में तिरंगा फहरा कर विवाद पैदा कर दिया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close