बुंदेलखंड में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस
बांदा, 26 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में परंपरागत तरीके से सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में तिरंगा फहरा कर 69वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।
स्कूली बच्चों ने हाथ में तिरंगा लेकर प्रभात फेरी निकाली। स्कूली बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर अपने-अपने विद्यालय पहुंचे और राष्ट्र भक्ति के गीत और नारों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों का मन मोहा।
बुंदेलखंड में बांदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, जालौन, झांसी और ललितपुर में सरकारी कार्यालयों में तिरंगा फहराया गया। बांदा की पुलिस लाइन में डीआईजी ज्ञानेश्वर तिवारी ने ध्वजारोहण किया, जबकि कलेक्ट्रेट में जिलाधिकरी महेन्द्र बहादुर सिंह ने तिरंगा फहरा कर अपने मातहतों को देश की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई।
बांदा के बदौसा में एनजीओ प्रभात समिति के प्रबंधक राजाराम यादव और क्रिश्चियन सोसायटी के मुखिया संतोष कुमार सिंह ने अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संघर्ष में बलिदान हुए देश के सपूतों को याद किया।